ट्रेन रोक जन अधिकार पार्टी समर्थकों ने किया गुस्से का इजहार

जन अधिकार पार्टी समर्थकों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर रविवार को पटना-गया रेलखंड।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 08:51 PM (IST)
ट्रेन रोक जन अधिकार पार्टी समर्थकों ने किया गुस्से का इजहार
ट्रेन रोक जन अधिकार पार्टी समर्थकों ने किया गुस्से का इजहार

जहानाबाद। जन अधिकार पार्टी समर्थकों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर रविवार को पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट तथा मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी। हालांकि ज्यादा देर तक ट्रेन नहीं रोके जाने के कारण इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उधर मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर भी उनलोगों ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर 63247 अप सवारी गाड़ी को रोक दिया। हालांकि रेल पुलिस के लोग वहां पहले से मौजूद नहीं थे। बावजूद कुछ ही देर बाद उनलोगों ने रेल ट्रैक को खाली कर दिया और उसी ट्रेन पर सवार होकर मखदुमपुर रेलवे स्टेशन चले गए। वहां भी उसी ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया। इस बीच जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबे दिनों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन केंद्र सरकार अनसुनी कर रही है। इसके कारण इस प्रदेश के लोगों में काफी रोष है। पार्टी कार्यकर्ता राजेश दास ने कहा कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई है। लेकिन सरकार को इसकी कोई ¨चता नहीं है। एक ओर जहां दो पहिए वाहनों पर सवार होकर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है वहीं महंगाई को लेकर बसों के किराए में भी काफी वृद्धि की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगातार तीन साल से यहां के छात्रों की ¨जदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लापरवाही किए जाने के कारण छात्रों का भविष्य चौपट होते जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी चुप नहीं बैठने वाली है। अध्यक्ष व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने इसे गंभीरता से लिया है। परिणामस्वरूप देश तथा राज्य के हित में आंदोलन संचालित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी