राजीव, जेपी, दिलीप व शत्रुघ्न को जदयू में मिली नई जिम्मेदारी

जहानाबाद/अरवल जदयू संगठनात्मक मजबूती को लेकर लगातार प्रयास में जुटा है। इस कड़ी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:26 PM (IST)
राजीव, जेपी, दिलीप व शत्रुघ्न को जदयू में मिली नई जिम्मेदारी
राजीव, जेपी, दिलीप व शत्रुघ्न को जदयू में मिली नई जिम्मेदारी

जहानाबाद/अरवल: जदयू संगठनात्मक मजबूती को लेकर लगातार प्रयास में जुटा है। इस कड़ी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार को प्रदेश सचिव, जहानाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह को प्रदेश महासचिव, जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी को प्रदेश सचिव तथा होमियोपैथिक चिकित्सक डा.ज्योति उर्फ शत्रुघ्न पंडित को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक राहुल कुमार एवं मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा ने नई प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है। बधाई देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद कुशवाहा, शिववचन सिंह संन्यासी, चंदेश्वर बिन्द, भागीरथ कुशवाहा, संजय कुमार सिंह, पलटन सिंह, बैजनाथ शर्मा, विपिन पटेल, अरमान अहमद, महेंद्र कुमार सिंह, डा. निरंजन अम्बेडकर, पिटू कुशवाहा,अजहर जमील मुन्ना, प्रो. सुशील कुमार सिन्हा, रंगनाथ शर्मा, गोपाल शर्मा, निरंजन केशव प्रिस, रामप्रवेश यादव, अनुपम कुशवाहा ने बधाई दी है।

रतनी फरीदपुर प्रखंड के जेठियारा गांव निवासी दिलीप कुमार को जदयू के प्रदेश सचिव बनाने जाने पर जदयू नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बधाई देते हुए जदयू नेता उपेंद्र सिंह, कविद्र कुमार, प्रोफेसर शंभू सिंह, मोहन सिंह मलखान समेत अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कैलाश पासवान ने बुके एवं अंगवस्त्र देकर उन्हें बधाई दी है।

करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति नगर मुहल्ले के समाजसेवी डा. ज्योति उर्फ शत्रुघ्न पंडित को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल पप्पू वर्मा, रणधीर पटेल, गोलू पटेल, मुखिया सुधीर पटेल, संजीव पटेल, नवीन पटेल,शारदा सिंह,धर्मदेव सिंह, शिवम चंद्रवंशी, मुकेश पटेल ने खुशी व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी