हरी सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट

कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:14 PM (IST)
हरी सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट
हरी सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में आपात स्थितियों को छोड़कर यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद है। प्रशासन की अपील, लॉकडाउन गाइडलाइन पालन करने, लोगों में जागरूकता और पुलिस का भय, इन सभी कारणों का नतीजा है कि एक शहर से दुसरे शहर और गांव से शहर का यातायात कठिन हो गया है। कोरोना चेन को तोड़ने के लिए यह जरूरी भी था। मगर कहा गया है न कि हर अच्छे कार्य का साईड इफेक्ट भी होता है। लॉकडाउन इफेक्ट भी दिखने लगा है। यह इफेक्ट उन किसानों से जुडा है जो सब्जी की खेती करते हैं। या यों कह लें कि सब्जी व्यवसाय से जुडे हुए हैं। सब्जी के बिक्री में उन्हें लागत के अनुसार मुनाफा नहीं मिल रहा है। मुनाफा की बात छोड़ भी दें तो पूंजी भी बड़ी मुश्किल से ही निकल पा रही है। दरअसल पहले जहां किसान हरी सब्जी को गांव से शहर बेचने के लिए ले जाते थे जहां उनकी सब्जी बिकती भी थी और मुनाफा भी मिलता था। मगर लॉकडाउन में स्थिति बदल गई है। वर्तमान समय में हरी सब्जी को गांव से बाहर निकाल पाना मुश्किल है। कब पुलिस की लठ पड जाए। जो शहर से सटे गांव में सब्जी उत्पादन करते हैं उनके लिए तो फिर भी थोड़ा राहत भरा है कि सुबह में छुट का लाभ उठाते हुए अपनी सब्जी को शहर में बेच आ रहे हैं। हालांकि यहां भी उन्हें अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है। जो किसान शहर से दुर हैं वे तो किसी तरह गांव में ही घुमकर अपनी सब्जी को बेच पाने को मजबुर हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें एक तरफ तो जहां सही मुनाफा नहीं मिल पाता है वहीं हरी सब्जी बच भी जाती है जिसे औने पौने दाम में बेच देना पड़ता है। बाजारों में भी लॉकडाउन लगने के बाद सब्जी के दामों में गिरावट आई है। खासकर वैसी हरी सब्जी जिसका उत्पादन यहां के गांवों में खुब हो रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा भीड़ भाड़ वाली जगह से अलग बेचने की छुट, समय सीमा के अंदर दी है। दुसरी ओर फलों के दामों में काफी इजाफा हुआ है। सब्जी की कीमत खुदरा (प्रति किलो)

भींडी-10

नेनुआ-10

कद्दू-10 से 15 रूपए पीस

कटहल-15

पटल- 30

नींबू-10 का तीन

आलू-20

पता गोभी-20

फूलगोभी-15 से 20 रूपए पीस

टमाटर-10

भंटा-10

chat bot
आपका साथी