मानव जीवन के लिए कोरोना वैक्सीन सुरक्षित : डीएम

जहानाबाद। कोरोना का वैक्सीन मानव जीवन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 11:44 PM (IST)
मानव जीवन के लिए  कोरोना वैक्सीन सुरक्षित : डीएम
मानव जीवन के लिए कोरोना वैक्सीन सुरक्षित : डीएम

जहानाबाद। कोरोना का वैक्सीन मानव जीवन के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। हमने तो आज खुद टीका लिया है आपकी की बारी आए तो अचूक रूप से टीकाकरण में शामिल होकर संक्रमण से सुरक्षित हो जाएं। उक्त बातें जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार को दूसरे फेज के वैक्सीनेशन के मौके पर कही।

सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित जीएनएम वैक्सीनेशन सेंटर में पहले दिन जिलाधिकारी नवीन कुमार, एडीएम अरबिद मंडल, डीटीओ अजय कुमार ठाकुर, भू-अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, पंचायती राज पदाधिकारी गुलाब हुसैन, कोषागार पदाधिकारी चंदन कुमार, ओएसडी संजीव जमुआर, डीपीआरओ मार्गण सिन्हा, खेल पदाधिकारी निकिता सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने कोविड से बचाव को लेकर टीका लिया। अधिकारियों ने टीकाकरण के बाद आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन केंद्र में इंतजार किया। टीकाकरण के उपरांत किसी को कोई परेशानी नही हुई। डीएम ने सभी राजस्व, प्रशासनिक,पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को टीकाकरण कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लें। सेंटर से बाहर निकलने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि यह वैक्सीन स्वदेश निर्मित व पूरी तरह सुरक्षित है। इससे स्वास्थ्य पर कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि यह कोरोना से बचाव में सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वारियर्स के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि इसका लाभ सभी इच्छुक लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। आम आवाम को भी इसकी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने सभी कर्मियों को बढ़ चढ़कर वैक्सीनेशन में शामिल होने को कहा। उन्होंने कहा कि जब आप समाज के कार्यों में जुटे रहते हैं तो अपने तथा परिवार को भी संक्रमण से बचाने को लेकर जागरुक रहें। यह तभी संभव है जब आपलोग खुद टीकायुक्त होंगे।

chat bot
आपका साथी