कोरोना निर्देश का उल्लंघन, 25 वाहन जब्त

जहानाबाद। जहानाबाद जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 11:10 PM (IST)
कोरोना निर्देश का उल्लंघन, 25 वाहन जब्त
कोरोना निर्देश का उल्लंघन, 25 वाहन जब्त

जहानाबाद। जहानाबाद जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच संक्रमण के प्रति बढ़ी लापरवाही को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने संयुक्त जांच अभियान चलाया। अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी भी शामिल थे।

जिले में वाहनों का परिचालन कोविड 19 के गाइड लाइन का अनुपालन की शर्त पर दिया गया है। जिला प्रशासन ने जांच के दौरान कोविड 19 के दिशा निर्देश का उल्लंघन के आरोप में 25 वाहनों को जब्त किया है। पकड़े गए यात्रियों के साथ वाहन मालिकों पर भी जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभागपदाधिकारी तथा वरीय उपसमाहर्ता द्वारा संयुक्त रूप से मास्क जांच अभियान चलाकर 25 वाहनों को जब्त किया है। इसमें कुछ को जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने कोरोना के गाइड का पालन नहीं करने वाले लोगों के ऑटो, मोटरसाइकिल तथा बस को जब्त किया गया। कुल 25 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त वाहनों से 6850 रुपये वसूल किया गया है। बिना मास्क के 47 लोगों से 2350 तथा परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले से 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। वरीय उप समाहर्ता अमन प्रीत सिंह द्वारा बस स्टैण्ड, काको मोड़, ऊंटा मोड़ इत्यादि जगहों पर वाहनों एवं आम जनों द्वारा मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले 27 लोगों से 1350 तथा वाहन नियम के उल्लंघन करने वाले तीन वाहन चालकों से 1500 रुपये वसूल किया गया है।

chat bot
आपका साथी