पुलिस कर्मी समेत 36 मिले और नए संक्रमित

जहानाबाद जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 300 से पार हो गई है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग संक्रमण के प्रति सतर्कता कम लापरवाही ज्यादा दिखा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:13 AM (IST)
पुलिस कर्मी समेत 36 मिले और नए संक्रमित
पुलिस कर्मी समेत 36 मिले और नए संक्रमित

जहानाबाद : जिले में कोरोना संक्रमण की जांच अब तेजी से हो रहा है। बुधवार को सदर अस्पताल समेत अन्य पीएचसी में संक्रमण की जांच हुई। कुल 1341 लोगों की जांच की गई जिसमें 36 लोगों का रिर्पोट पॉजेटिव प्राप्त हुआ है। इसमें से मखदुमपुर के एक प्रशिक्षु दारोगा तथा पुलिस वाहन के चालक का रिर्पोट भी पॉजेटिव आया है। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंहा ने बताया कि सदर अस्पताल में 33 में तीन, सिकरिया में 153 में दो, काको में 150 में सात, घोसी 166 में एक, ओकरी में 147 में सात लोगों का रिर्पोट पॉजेटिव प्राप्त हुआ है। पीएचसी रतनी में भी 153 लोगों की जांच की गई लेकिन सभी रिर्पोट निगेटिव प्राप्त हुए हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मखदुमपुर में मिले हैं। रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में 250 लोगों की जांच हुई जिसमें 15 संक्रमित पाए गए। इधर पीएचसी हुलासगंज में 114 लोगों की जांच हुई जिसमें एक का रिर्पोट पॉजेटिव आया है। अब तक जिले में कुल एक्टीव केस 344 हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी