पॉस मशीन से ही लाभुकों को दें राशन

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभाकक्ष में एसडीओ निवेदिता कुमारी व डीएसओ अमलेंदु कुमार के संयुक्त तत्वावधान में जविप्र विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:14 AM (IST)
पॉस मशीन से ही लाभुकों को दें राशन
पॉस मशीन से ही लाभुकों को दें राशन

जहानाबाद । प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभाकक्ष में एसडीओ निवेदिता कुमारी व डीएसओ अमलेंदु कुमार के संयुक्त तत्वावधान में जविप्र विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई । बैठक में पदाधिकारी द्वय ने कहा कि माह दिसंबर से पॉस मशीन से लाभुकों को राशन का वितरण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जिन लाभुकों का अब तक आधार नंबर पॉस मशीन में फीडिग नहीं है उनका आधार फीडिग कर राशन उपलब्ध कराएं। वही पीडीएस विक्रेताओं ने नेटवर्क की समस्या से अधिकारी को अवगत कराए जिस पर एसडीओ ने कहा कि जिस क्षेत्र में जो नेटवर्क अच्छा काम कर रहा है। वहां उसी नेटवर्क का सिम आप लोग को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिन पीडीएस विक्रेताओं को पॉस की ट्रेनिग लिए जाने के पश्चात भी समस्या हो रही है तो उनके लिए पॉस ट्रेनिग स्कूल खोला गया है जहां निशुल्क ट्रेनिग ले सकते हैं। हर हाल में पॉस मशीन से ही वितरण सुनिश्चित करें ।इसमें किसी प्रकार का बहाना नहीं चलने वाला है ।इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड समन्वयक पॉस ऋषभ राज ,टीम लीडर निशांत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी