इस वर्ष लड़कों से अधिक लड़कियां देगी मैट्रिक की परीक्षा

जहानाबाद। स्थानीय उंटा विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर ¨सह ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:52 AM (IST)
इस वर्ष लड़कों से अधिक लड़कियां देगी मैट्रिक की परीक्षा
इस वर्ष लड़कों से अधिक लड़कियां देगी मैट्रिक की परीक्षा

जहानाबाद। स्थानीय उंटा विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर ¨सह ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कराएं। जूता पहनकर परीक्षार्थी केंद्र में अंदर नहीं जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। बताते चलें कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 23339 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिनमे लड़कों से अधिक लड़कियों की संख्या है। लड़कियों के लिए आठ तथा लड़कों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय, राज्यसंपोषित बालिका विद्यालय, मानस इंटरनेशनल स्कूल दक्षिणी तथा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी