शौचालय घर का सम्मान, स्वच्छता का रखें ध्यान : डीएम

जहानाबाद सदर प्रखंड के किनारी पंचायत के दाउदपुर महादलित टोला एवं नौरू पंचायत के परसविगहा थाना के समीप सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:06 AM (IST)
शौचालय घर का सम्मान, स्वच्छता का रखें ध्यान : डीएम
शौचालय घर का सम्मान, स्वच्छता का रखें ध्यान : डीएम

जहानाबाद : सदर प्रखंड के किनारी पंचायत के दाउदपुर महादलित टोला एवं नौरू पंचायत के परसविगहा थाना के समीप सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। दाउदपुर महादलित टोले पर शौचालय की चाबी सौंपते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि शौचालय घर की सम्मान होता है। इसकी स्वच्छता पर सभी को ध्यान देना जरुरी है। उन्होंने कहा कि बाहर में शौच करने से गंदगी तो फैलती ही है इसके विषाणु से कई तरह के रोग उत्पन्न होते हैं। जिसका सीधा असर हमलोगों के जीवन पर पड़ता है। लोगों को हमेशा शौचालय का ही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से इसे अपनी संपत्ति समझते हुए इसकी देखरेख की अपील की। सरकार की सोंच है कि कोई भी व्यक्ति बाहर में शौच करने नहीं निकले। लोगों की स्वास्थ्य के प्रति सरकार गंभीर है। वहीं उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने नौरु पंचायत के परसविगहा थाना के समीप महादलित टोले में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की चाबी लोगों को सौंपा। उन्होंने कहा कि इसकी साफ-सफाई करना आपलोगों की जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही शौचालय का मुख्य उद्देश्य है। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है उनके लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड में कुल 11 शौचालय का निर्माण कराया जाना है। अब तक चार शौचालय को ग्रामीणों को सुपूर्द कर दिया गया है। शेष पर कार्य चल रहा है। अतिशीध्र ही उन्हें भी लोगों को हवाले कर दिया जाएगा। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार ने लोगों से इसे अपनी संपति समझने की अपील की। साफ-सफाई ही शौचालय की अपनी पहचान है। इस मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी