सवर्ण सेना समर्थकों ने फूंका सीएम व मंत्री का पुतला

जहानाबाद बेरोजगारी तथा शिक्षा में बंटाधार करने का आरोप लगाते हुए सवर्ण सेना समर्थकों ने आक्रोश मार्च निकालकर स्थानीय अरवल मोड़ के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 11:22 PM (IST)
सवर्ण सेना समर्थकों ने फूंका सीएम व मंत्री का पुतला
सवर्ण सेना समर्थकों ने फूंका सीएम व मंत्री का पुतला

जहानाबाद : बेरोजगारी तथा शिक्षा में बंटाधार करने का आरोप लगाते हुए सवर्ण सेना समर्थकों ने आक्रोश मार्च निकालकर स्थानीय अरवल मोड़ के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा का पुतला फूंका। इस मौके पर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित सरकार ने कहा कि प्रदेश में अराजकता बढ़ गई है। सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। सिर्फ जाति के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में शिक्षा की हालत बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि एसटीइटी परीक्षार्थियों को संक्रमण काल में भी 300 किलोमीटर दूर परीक्षा देने जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के नाम पर धांधली हो रही है। समय पर रिजल्ट नहीं आने से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। लाइब्रेरियन में 12 साल से बहाली नहीं आने से लोग बेरोजगार हो रहे हैं। मौके पर हिमांशु रंजन, रौशन शर्मा, बूटन शर्मा, चंदन, अंकित, उज्ज्वल, हर्ष समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी