फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगी आर्थिक मदद

जहानाबाद संक्रमण काल में हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है। जहानाबाद संक्रमण काल में हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगी आर्थिक मदद
फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगी आर्थिक मदद

जहानाबाद : नगर परिषद के सभागार में बुधवार को पीवीसी की बैठक में फुटपाथ पर दुकानदारी करने वालों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण फुटपाथ दुकानदारों का व्यवसाय लंबे समय से प्रभावित रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत उनलोगों को 10-10 हजार रुपये सहायता राशि नगर विकास तथा आवास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण विलंब हो रहा है। इस तकनीकी त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। मौके पर फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अरविद कुमार चोपड़ा ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। तकनीकी समस्या को दूर करने की पूरी पहल संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। मौके पर मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि ने कहा कि बैंक तक जल्द से जल्द दस्तावेज पहुंचाया जाए। हमलोग त्वरित गति से इस दिशा में कार्य करेंगे। हालांकि बैठक में कई प्रमुख संस्था के लोगों के शामिल नहीं होने से फुटपाथ दुकानदार संघ ने नाराजगी भी जाहिर की। मौके पर नगर प्रबंधक अवध किशोर सिंह, अमरकांत भाष्कर, फुटपाथ दुकानदार संघ के धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, सुदर्शन चौधरी, पंकज केशरी, सुरेखा देवी, रीता देवी, गुंजा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी