मास्क के सहारे चल रही जीविका की जिंदगी

जहानाबाद संक्रमण काल में हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
मास्क के सहारे चल रही जीविका की जिंदगी
मास्क के सहारे चल रही जीविका की जिंदगी

जहानाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में मास्क के सहारे जीविका दीदी की जिंदगी कट रही है। अधिकांश कारोबार बंद हो गए लेकिन मास्क का निर्माण और बिक्री नया कारोबार के रूप में लोग अपना रहे हैं। जीविका दीदी के लिए यह कारोबार आर्थिक सहारा दे रहा है।

जिले में लॉकडाउन के कारण होटल, रेस्टोरेंट, चाय-पान और निर्माण कार्य से लेकर अन्य छोटे कारोबार ठप सा हो गया है। कई लोगों का व्यवसाय समाप्त हो गया है। लेकिन इस दौरान कुछ नए व्यवसाय भी सृजित हुए हैं। उसमें मास्क की बिक्री से लेकर निर्माण तक शामिल है। घरों में महिलाएं जहां कपड़ों से मास्क बनाकर आमदनी प्राप्त करने में जुटी है वहीं पुरूष सदस्य बाजारों में मास्क की बिक्री कर रहे हैं। संक्रमण काल में हर किसी को मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में इसकी खूब बिक्री हो रही है। पेशे से बस चालक राजकुमार ने बताया कि संक्रमण के कारण बस चलाने का कार्य फिलहाल बंद कर दिए हैं। घर में पत्नी सिलाई मशीन पर मास्क तैयार करती है। बाजार से दुकानों तक पहुंचाते हैं। एक मास्क बनाने में 10 रुपये की लागत आती है। बाजारों में उसकी बिक्री 15 से 20 रुपये में बिक जाता है। इस तरह कई ऐसे लोग हैं जिनके लिए मास्क का व्यवसाय परिवार के परवरिश का नया जरिया बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी