बलदइया नदी से वृद्ध का शव बरामद

जहानाबाद जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 300 से पार हो गई है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग संक्रमण के प्रति सतर्कता कम लापरवाही ज्यादा दिखा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:13 AM (IST)
बलदइया नदी से वृद्ध का शव बरामद
बलदइया नदी से वृद्ध का शव बरामद

जहानाबाद : परसविगहा थाना की पुलिस ने बुधवार को बलदइया नदी से एक वृद्ध की शव की बरामदगी की है। मृतक की पहचान पास के बदलु विगहा निवासी रामजी प्रसाद 70 वर्ष के रूप में की गई है। बताया जाता है कि रामजी मंगलवार को घर से खेत देखने व घास काटने निकला था। लेकिन वह देर शाम तक घर नही लौटा। इसके परिजन थाने को सूचना देते हुए रात भर खोजबीन करते रहें। सुबह उनलोगों को मालूम हुआ कि पास के बलदइया नदी में एक शव पड़ा हुआ है। परिजनों ने नदी के पास देखा और शव की पहचान की। रामजी के शव को देखते ही पूरा परिवार बिलखने लगा। इसी बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि संभवत: वह शाम में घर लौटने के दौरान नदी के किनारे शौच करने गया होगा और पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया होगा। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी