कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया निरीक्षण

जहानाबाद शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक संघ की कार्यकारणी की बैठक जिला सचिव वीरेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:50 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया निरीक्षण
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया निरीक्षण

जहानाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिन प्रतिदिन कंटेनमेंट की संख्या भी बढ़ रही है। वर्तमान समय में शहर में 31 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। इसे लेकर बुधवार को अंचलाधिकारी संजय कुमार अम्बष्ट ने निरीक्षण किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि जिन इलाकों से संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं वहां से कंटेनमेंट जोन का दायरा हटा दिया जा रहा है। अभी भी 31 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन का संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि वहां रहने वाले लोगों को आवश्यक सलाह दी जा रही है। बाहरी लोग कंटेनमेंट जोन में प्रवेश नही करे इसे लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों द्वारा भी समय समय पर इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाता है। इस इलाके में रहने वाले लोगों की दवाई समेत अन्य मूलभूत सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी