पूजा, आरती जयघोष से राममय हुआ नगर-बस्ती

भगवामय हुआ नगर-बस्ती पूजा आरती और जयघोष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:29 PM (IST)
पूजा, आरती जयघोष से राममय हुआ नगर-बस्ती
पूजा, आरती जयघोष से राममय हुआ नगर-बस्ती

जहानाबाद : पूजा, आरती और श्रीराम के जयघोष के साथ बुधवार को नगर-बस्ती राममय हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रख रहे थे वहीं दूसरी ओर आम-आवाम विभिन्न माध्यमों से अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। कहीं पूजा अर्चना का आयोजन हो रहा था तो कहीं मिठाईयां बांटी जा रही थी। भाजपा समर्थकों द्वारा बाजार कसबों को महावीर झंडों से पाट दिया गया था। शाम होते हीं दीपोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। इस दौरान लोगों द्वारा एक दूसरे को बधाई दी जा रही थी। इस आयोजन का इंतजार लंबे समय से यहां के लोगों को था। टेलीविजन पर लोग सुबह से ही चिपके थे। अयोध्या में होने वाले हर एक गतिविधि का लाइव प्रसारण को देख लोग घरों में भी जयघोष करने लगे। ग्रामीण इलाके में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ। मीराविगहा में ग्रामीणों द्वारा अखंड सह कीर्तन का आयोजन किया गया था। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में तो विशेष जश्न मनाया ही जा रहा था। ग्रामीण इलाकों में भी लोग अपने स्तर से जश्न मना रहे थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मुचकुंद तिवारी के नेतृत्व में भी समारोह का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में एनडीए के घटक दल के नेताओं के साथ साथ आम आवाम भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी