कांउटर पर लगाएं सेवाओं की सूचना पट

जहानाबाद । इस काउंटर पर क्या होता है? किस आरटीपीएस मतलब कौन-कौन सेवाएं दी जाती है इसकी जानकारी नागरिकों को कैसे होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 10:20 PM (IST)
कांउटर पर लगाएं सेवाओं की सूचना पट
कांउटर पर लगाएं सेवाओं की सूचना पट

जहानाबाद । इस काउंटर पर क्या होता है? किस आरटीपीएस मतलब कौन-कौन सेवाएं दी जाती है इसकी जानकारी नागरिकों को कैसे होगी। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को प्रखंड का निरीक्षण के दौरान स्थानीय पदाधिकारियों से कुछ इसी अंदाज में संवाद किया। बीडीओ ,अंचलाधिकारी सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण के बाद नागरिकों के बीच जन संवाद में शिकायत सुनी।

डीएम ने सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं की पंजी, स्टॉक और रोकड़ पंजी का मिलान किया गया। बीडीओ ने बताया कि ग्राम परिवहन योजना के तहत 18 के विरुद्ध 26 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। कन्या विवाह योजना में कुछ आवेदन स्वीकृति के लिए लंबित हैं जिन्हें शीघ्र सत्यापित कराने का निर्देश दिया गया ।आवास योजना के तहत डिमांड के अनुकूल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी कार्यालय में अतिक्रमण, सूचना के अधिकार, परिमार्जन में लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने विशेष सर्वेक्षण से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए सूचना पट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें। विभिन्न काउंटरों के विषय में भी सूचना अंकित करें ताकि ग्रामीणों को जानकारी लेने में कोई परेशानी नहीं हो। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। डीएम ने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। एमओ को जन वितरण प्रणाली की सुविधा को सु²ढ़ करने के लिए दुकानों पर लाभुकों की जानकारी के लिए फ्लैक्स लगाने का हिदायत किया। ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। संवाद के दौरान डीएम ने किसानों से धान व्यापार मंडल, पैक्स के माध्यम से बेचने की अपील की।

chat bot
आपका साथी