युवा-युवतियों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रखंड के मग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:35 AM (IST)
युवा-युवतियों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
युवा-युवतियों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रखंड के मगध महाविद्यालय शकुराबाद मे पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय शकूराबाद के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, मगध इंटर कॉलेज के प्रो रामकुमार,स्वच्छ भारत प्रेरक प्रशांत कुमार एवं मगध प्रमंडल के यूथ एंबेसडर सह जिला युवा आइकॉन अमित कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के युवा एवं युवतियां उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित युवा एवं युवतियों को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। साथ ही साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । प्रधानाध्यापक अशोक कुमार के द्वारा युवाओं को अनुशासन पर विशेष जोर देते हुए कहा गया कि बच्चे अनुशासित रहते हैं तो सर्वांगीण विकास होता है और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। जबकि प्रशांत कुमार के द्वारा तन मन भाव तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ युवा आइकॉन अमित ने युवा एवं युवतियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आप अच्छे सोच के साथ आगे बढ़ते हैं और सभी सरकारी संपत्ति को अपना समझते हैं तो कभी भी किसी सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं होगा। अगर आप जिस तरह से खुद स्वच्छ रहते हैं उसी तरह से विद्यालय घर तथा गांव को स्वच्छ वातावरण के लिए कम से कम प्रत्येक युवा एक एक पेड़ लगाए तो गांव हरा-भरा एवं सुंदर होगा। सुंदर वातावरण के साथ-साथ हम सभी युवाओं को समाजिक कार्यों में आगे आने की जरूरत है तभी एक अच्छे समाज का निर्माण होगा। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर उज्जवल कांत ओझा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जुली कुमारी, नवलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मीरा कुमारी के साथ ही प्रखंड के स्वच्छाग्राही सहित बड़ी संख्या में युवा एवं युवतियां उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी