घर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जली

जहानाबाद । शकुराबाद थाना क्षेत्र के गयाविगहा गांव में बीती रात फुसनुमा मकान में आग लगने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 11:42 PM (IST)
घर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जली
घर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जली

जहानाबाद । शकुराबाद थाना क्षेत्र के गयाविगहा गांव में बीती रात फुसनुमा मकान में आग लगने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है की लालदेव यादव, योगेंद्र यादव, साधु यादव तथा विनय यादव अपने परिवार के साथ एक ही मकान में संयुक्त रूप से रहते थे। रात्रि में सभी लोग घर में सो रहे थे। तभी शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई।फुसनुमा मकान धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटे देख परिजन घर से बाहर निकले और शोर मचाने लगे । शोर की आवाज पर जुटे ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन उनलोगों का प्रयास असफल रहा। इसकी सूचना थाने को दी गई। सूचना के आलोक में अग्निशामक दस्ते के लोग पहुंचकर कर आग काबू पाया। उक्त गरीब परिवार के घर में रखा धान, गेहूं, चावल, कपड़ा बिस्तर के अलावे दो भैंस व एक भैंस का बच्चा झुलसकर मौत गया। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। खाने के लिए उनलोगों के पास कुछ नहीं बचा है। हालांकि घटना की सूचना पाकर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद के साथ ही कंबल उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि चारों भाई काफी गरीब है। किसी तरह मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे ।उन्होंने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इधर घटना की सूचना पाकर सीओ कौशल्या कुमारी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को चावल व गेहूं उपलब्ध कराया।

chat bot
आपका साथी