खेतों में पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा संचालित योजनाओं का लाभ

जहानाबाद। संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में विभाग के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में रबी सीजन में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई। जिसमें दलहनी फसलों के बीज वितरण जल्द से जल्द समाप्त कर खेतों में लगवाने के लिए कृषि कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:42 PM (IST)
खेतों में पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा संचालित योजनाओं का लाभ
खेतों में पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा संचालित योजनाओं का लाभ

जहानाबाद। संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में विभाग के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में रबी सीजन में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई। जिसमें दलहनी फसलों के बीज वितरण जल्द से जल्द समाप्त कर खेतों में लगवाने के लिए कृषि कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई। साथ ही गेहूं फसल के लिए भी किसानों को जल्द से जल्द बीज उपलब्ध करा कर समय से किसानों के खेत में लगवाने के लिए कहा गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जीरो टिलेज से गेहूं की खेती के लिए किसानों को प्राथमिकता के साथ प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो किसान इनकम टैक्स पेई हैं वैसे किसानों को भारत सरकार से पैसे वापस करने के लिए मोबाइल पर मैसेज या विभाग से जानकारी मिली है। वे किसान कृषि विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द पैसा वापस करने की प्रक्रिया पूरी कर लें। ताकि आवश्यक कार्रवाई से बच सकें। खेतों की उर्वरा शक्ति बनी रहे इसके लिए हार्वेस्टर से धान की कटाई के बाद मिट्टी में मिलने वाली अन्य विधियों को अपनाएं ।उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खेत में पराली को नहीं जलाना है। वैसे किसान जो खेत में पराली जलाते हैं उन्हें कृषि विभाग किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ नहीं देगी। उन किसानों का रजिस्ट्रेशन भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस लेकर सभी कृषि कर्मियों को किसानों के बीच जागरूक करते हुए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा की जल जीवन हरियाली के तहत तालाब निर्माण के लिए किसानों को आर्थिक मदद कर कृषि विभाग प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए किसानों से आवेदन कराएं। कृषि यांत्रिकीकरण के लिए किसान आवेदन करें। ड्रिप सिचाई पर अनुदान है ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ लें। इसकी जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए। ड्रिप सिचाई लगाने वाले किसानों को 90 फीसद एवं स्प्रिंकलर पर 75 फीसद अनुदान दिया जा रहा है । ड्रिप सिचाई लगवाने वाले किसानों को बोरिग के साथ पंप सेट के लिए भी अनुदान की सुविधा है। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभुक किसान का चयन किया जाएगा ।मिट्टी नमूना संग्रह का कार्य रवि फसलों की बुआई से पहले हर हाल में पूरा कर लें ।इन सभी योजनाओं की जानकारी किसानों के लिए बनाए गए पंचायत स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तथा संदेश को आदान प्रदान होने वाले किसी भी प्रकार से पहुंचाएं। ताकि समय सीमा के अंदर योजनाओं को पूरा किया जा सके।बैठक में सदर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार समेत सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,सभी कृषि समन्वयक एवं सभी किसान सलाहकार मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी