अस्पताल में अब संध्याकालीन ओपीडी : डीएम

जहानाबाद। भारत सरकार द्वारा 23 नवंबर से छह दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 09:57 PM (IST)
अस्पताल में अब संध्याकालीन ओपीडी : डीएम
अस्पताल में अब संध्याकालीन ओपीडी : डीएम

जहानाबाद। सरकार द्वारा दी जा रही लोगों को स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सिविल सर्जन को नये रोस्टर बनाकर चिकित्सकों को ससमय ड्यूटी करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने चिकित्सकों की ड्यूटी पर तैनाती की जांच को लेकर वरीय उपसमाहर्ताओं की

टीम गठित करने को कहा। जांच टीम द्वारा ओपीडी, आपातकालीन ,आईसोलेशन वार्ड, ब्लड बैंक के अलावा दवा वितरण, साफ-सफाई एवं वार्डों का निरीक्षण भी किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीएस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पैथोलॉजी लैब की सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया। डीएम ने अस्पतालों में दी जाने वाली आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। चिकित्सा केंद्र में दी जाने वाली विकलांगता प्रमाण पत्र को लाभुकों ख्याल रखना जरुरी है। डीएम ने सीएस को बाल चिकित्सा एवं सर्जरी का ओपीडी चालू करने तथा संध्या के समय ओपीडी की सुविधा प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। नव प्रतिनियुक्त चिकित्सको को सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर शीघ्र चालू करें। डीएम ने सीएस से उच्च शिक्षा को ले बाहर गए चिकित्सकों के बारे में अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा एवं सेवा त्रुटि होने पर विभागीय अनुशंसा की भी चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी