बच्चों को विज्ञान से जुड़ने की दी सीख

जहानाबाद । विज्ञान दिवस पर रविवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को विज्ञान से जुड़ने की सीख दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:57 PM (IST)
बच्चों को विज्ञान से जुड़ने की दी सीख
बच्चों को विज्ञान से जुड़ने की दी सीख

जहानाबाद । विज्ञान दिवस पर रविवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को विज्ञान से जुड़ने की सीख दी गई। डीएवी में कार्यक्रम की शुरूआत डॉ सीवी रमण के तैल चित्र पर पुष्पांजलि से की गई। मौके पर प्राचार्य डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विज्ञान से जुड़कर ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है। इस दौरान यहां भाषण, प्रश्नोतरी तथा विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मौके पर केशव राज, साहिल वर्मा,शुभम कुमार, अमृत राज,स्मिता शर्मा,नेहा कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इधर मंगला नगर भवन में संचालित बाल विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा कि छात्र-छात्राएं विज्ञान से जुड़कर देश को प्रगति पथ पर ले जाएं। मौके पर मौजूद नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बच्चों की प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह लगातार प्रयास करते रहने की जरूरत है। इस दौरान प्रो सिया शरण,निर्भय कुमार, निदेशक अक्षय कुमार, सनोज कुमार, रविरंजन कुमार, राज कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या कंचना माला कुमारी ने की। इस मौके पर सोलर प्लांट,हार्वेस्टिग समेत अनेक तरह की प्रदर्शित आयेाजित की गई। जिसमें श्रुति कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। उधर काको कायनात इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन ़कय्यूम अंसारी ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चेतना, जागृति एवं वैज्ञानिक ²ष्टिकोण से समस्यायों का समाधान किया जाए। जल-जीवन-हरियाली , विज्ञान एवं अंधविश्वास, विज्ञान एवं हमारा समाज पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, मोहम्मद समर, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद कैफ ने विज्ञान एवं अंधविश्वास पर अपना कार्यक्रम देकर सब को अचंभित कर दिया।

chat bot
आपका साथी