स्कूलों में 1.18 लाख बच्चों में बंटेगा चावल

जहानाबाद संक्रमण काल में हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
स्कूलों में 1.18 लाख बच्चों में बंटेगा चावल
स्कूलों में 1.18 लाख बच्चों में बंटेगा चावल

जहानाबाद : नोवल कोरोना वायरस तथा ग्रीष्मावकाश की अवधि में बंद एमडीएम चावल का वितरण बच्चों के बीच किया जा रहा है। मध्याह्न भोजन के कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि एक से पांच तक के नामांकित बच्चों के बीच प्रति छात्र आठ तथा छह से आठ के बच्चों के बीच 12 किलोग्राम का वितरण किया जाना है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अभिभावकों के बीच चावल वितरण का निर्देश दिया है। मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में खाद्यान्न लक्षित 11 लाख आठ हजार 236 बच्चों के के लिए 11 हजार 198 क्विटल चावल का वितरण तय मानक के अनुसार किया जा रहा है। अभी तक कुल 86 हजार 700 लाभुक छात्रों को 10 हजार 694 क्विटल चावल उपलब्ध करा दिया गया है। शेष 31536 लाभुकों को चावल विद्यालयों द्वारा अगले चार-पांच दिनों में वितरण करने की योजना है।

chat bot
आपका साथी