फल्गु नदी में फिर पानी बढ़ने से टूटा डायवर्सन

जहानाबाद। फल्गु नदी में शुक्रवार को अचानक पानी आने से सरमा गांव के समीप फल्गु नदी में बने डायवर्सन टूट गया। इसके कारण घोसी ईसलामपुर का आवागमन ठप हो गया है। सरमा गांव स्थित फल्गु नदी में नये पुल निर्माण करने के लिए पूर्व से बने पुल को तोड़कर घोसी से ईसलामपुर वाहनों से आने जाने के लिए डायवर्सन बनाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:22 PM (IST)
फल्गु नदी में फिर पानी बढ़ने से टूटा डायवर्सन
फल्गु नदी में फिर पानी बढ़ने से टूटा डायवर्सन

जहानाबाद। फल्गु नदी में शुक्रवार को अचानक पानी आने से सरमा गांव के समीप फल्गु नदी में बने डायवर्सन टूट गया। इसके कारण घोसी ईसलामपुर का आवागमन ठप हो गया है। सरमा गांव स्थित फल्गु नदी में नये पुल निर्माण करने के लिए पूर्व से बने पुल को तोड़कर घोसी से ईसलामपुर वाहनों से आने जाने के लिए डायवर्सन बनाया गया था। डायवर्सन बने रहने से घोसी से ईसलामपुर आने जाने वाले लोगो को काफी सुविधा होती थी । करीब एक माह पूर्व फल्गु नदी में अचानक पानी आने से सरमा गांव के समीप फल्गु नदी में बने डायवर्सन टूट गया था। लेकिन उस डायवर्सन को मरम्मत कर आवागमन चालू कराया गया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह फल्गु नदी में अचानक पानी आने से घोसी स्थित सरमा गांव के समीप फल्गु नदी मे मरम्मत किए गए डायवर्सन टूट जाने से घोसी से ईसलामपुर आने जाने वाले वाहनों का आवागमन ठप हो गया है । घोसी से ईसलामपुर आने जाने वाले लोगों को ज्यादा दूरी तय कर वाहनों से सुकियावां होकर घोसी आना एंव जाना पड़ेगा। साथ ही सेरथुआ, सिसरा, सरमा, गिन्जी, ढोंगरा, नन्दना, भारथु, ईसमाइलपुर, बाजीतपुर, ढोढ़री, तीसौर इत्यादि गांव के लोगों को भी आवश्यक कार्य हेतु वाहनों द्वारा सुकियावां होकर घोसी आना पड़ रहा है। डायवर्सन टूटने से घोसी आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । खासकर पैदल आने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है ।

chat bot
आपका साथी