इंडोर स्टेडियम के विकास को जिला प्रशासन कृतसंकल्पित

जहानाबाद। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में रविवार को तकरीबन पौने 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित उडेन कोट का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि इस परिसर के विकास के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:42 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:42 AM (IST)
इंडोर स्टेडियम के विकास को जिला प्रशासन कृतसंकल्पित
इंडोर स्टेडियम के विकास को जिला प्रशासन कृतसंकल्पित

जहानाबाद। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में रविवार को तकरीबन पौने 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित उडेन कोट का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि इस परिसर के विकास के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में तीन कोट का निर्माण कार्य किया गया है। इसके निर्माण में पौने 24 लाख रूपए खर्च किए गए हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व अधिवक्ता विनोद कुमार ¨सह के आग्रह पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप जिन कार्यों को कराना है उसकी सूची उपलब्ध कराएं। यह स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बेहतर हो इस उद्?देश्य से विकास के सारे कार्य कराए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इस जिले में विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। यहां के खिलाड़ी राज्य तथा देश स्तर पर खेलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में राज्यस्तरीय बैड¨मटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इस मौके पर एसपी मनीष ने कहा कि इस जिले के युवा खिलाड़ी बैड¨मटन के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करें इसके लिए सभी जरूरी कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उचित सुविधा प्रदान किया जाना चाहिए ताकि उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके पूर्व अपने अध्यक्षीय संबोधन में अधिवक्ता विनोद कुमार ¨सह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्टेडियम के विकास के लिए प्रशासनिक स्तर पर उचित कदम उठाए जाने का आग्रह किया। समारोह में डॉ एस जीत, अधिवक्ता विजय कुमार ¨सह,मनोज कुमार, अशोक कुमार, हरेंद्र ¨सह तथा अनवर हुसैन आदि लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी