किसानों के बीच बीज का किया गया वितरण

धान बोआई के मौसम आते ही कृषि विभाग की ओर से किसानों को बीज उपलब्ध कराए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 05:08 PM (IST)
किसानों के बीच बीज का किया गया वितरण
किसानों के बीच बीज का किया गया वितरण

संवाद सहयोगी हुलासगंज, जहानाबाद: धान बोआई के मौसम आते ही कृषि विभाग की ओर से किसानों को बीज मुहैया कराया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामदेव पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं के लिए लक्ष्य का निर्धारण करते हुए बीजों का वितरण भी किसानों के बीच शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के लिए धान के बीज का वितरण मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रत्येक राजस्व गांव के पांच किसानों को छह किलो बीज प्रति किसान वितरण किया जाना है। इसमें 90 फीसद अनुदान है। वही मिनी किट योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में 24 किसानों के बीच बीज का वितरण 80 फीसद अनुदान पर दिया जा रहा है। इसके लिए 94 क्विटल बीज का आवंटन प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि श्री विधि के लिए जो लक्ष्य निर्धारण किया गया है उसके तहत 66 सामान्य वर्ग के किसानों को तथा अनुसूचित जाति के 11 लोगों के बीच इस योजना का आवंटन होना है। वही तना रोधी में सामान्य वर्ग के 68 तथा अनुसूचित जाति के 12 जीरो टिलेज में सामान्य जाति के 35 तथा अनुसूचित जाति के आठ किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। संकर धान में 10 क्विटल बीज उपलब्ध हुआ है जो 100 प्रति किलो दिया जाएगा। अंतरवर्ती फसल के लिए अरहर एवं मक्का का बीज भी उपलब्ध किया गया है। अरहर का बीज प्रत्यक्षण के लिए दो किलो तथा मक्का का बीज चार किलो के पैक में उपलब्ध है। अरहर के प्रमाणित बीज के साथ-साथ उड़द तथा सोयाबीन के बीज भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान जो इन योजनाओं के भागीदार बनना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा तथा प्राप्त आवंटन के आधार पर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी