दो दिन से लापता युवक का शव पईन में मिला

कड़ौना ओपी क्षेत्र के मुठेर गांव के समीप रेलवे लाइन के सटे पईन से एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान इमलियाचक निवासी कमलेश सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:49 PM (IST)
दो दिन से लापता युवक का शव पईन में मिला
दो दिन से लापता युवक का शव पईन में मिला

कड़ौना ओपी क्षेत्र के मुठेर गांव के समीप रेलवे लाइन के सटे पईन से एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान इमलियाचक निवासी कमलेश सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके जेब में आधार कार्ड मिलने के कारण है पहचान तुरंत हो गई। कमलेश मंगलवार को पास के गांव मुठेर में कृषि कार्य के लिए मजदूर खोजने गया था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। परिजन लगातार खोजबीन में जुटे हुए थे। इसे लेकर परिजन थाने भी गए थे और सकुशल बरामदगी की फरियाद कर चुके थे। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुठेर से लौटने के क्रम में ही वह संकीर्ण रास्ता के कारण पानी से भरे पईन में गिर गया होगा। परिणाम स्वरुप पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजन द्वारा गुम होने की बात कही गई थी। हम लोग अपने स्तर से तलाश में जुटे हुए थे। हालांकि शव मिलने के बाद परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे लेकिन शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं रहने के कारण अंतत: परिजन को भी पानी में डूबने से ही मौत का कारण समझ में आ गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र रौशन कुमार के बयान के पर यूडी केश दर्ज की गई है। हालांकि जैसे ही पानी में शव की खबर ग्रामीणों के मिली वहां काफी भीड़ लग गई। लोग तरह-तरह की बातें भी करने लगे। इस घटना से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी