ओडीएफ को ले निकली साइकिल यात्रा

जहानाबाद । जिले के मखदुमपुर प्रखंड में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में खुले में शौच से मुक्ति के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:16 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:16 AM (IST)
ओडीएफ को ले निकली साइकिल यात्रा
ओडीएफ को ले निकली साइकिल यात्रा

जहानाबाद । जिले के मखदुमपुर प्रखंड में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में खुले में शौच से मुक्ति के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई। युवा समन्वयक सह युथ रेड क्रॉस सोसायटी के संयोजक अमित कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता साइकिल यात्रा आयोजित की गई। यह यात्रा सुमेरा पंचायत भवन से निकलकर टेहटा ओपी तक पहुंचा। टेहटा ओपी प्रभारी सुधाकर कुमार, सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। युवा समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्?देश्य लोगों को खुले में शौच से दूर रहने की नसीहत देना है। इस मौके पर ओपी अध्यक्ष ने कहा कि तेजी से लोग अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। जिस तरह से हमलोग विकास के नए मापदंड निर्धारित कर रहे हैं। ऐसे में खुले में शौच की पुरानी प्रवृति का परित्याग करना जरूरी है। इस मौके पर पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा के नेतृत्व में महादलित टोले रामपुर में स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान अनिल दास, सोहित कुमार, अजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। साइकिल यात्रा कई गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी