बैंक प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण निराश लौटे किसान

जहानाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभान्वित किसानों को केसीसी से जोड़ने के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 11:57 PM (IST)
बैंक प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण निराश लौटे किसान
बैंक प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण निराश लौटे किसान

जहानाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभान्वित किसानों को केसीसी से जोड़ने के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है । सरकार की यह मंसा है कि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए ताकि वे लोग इससे लाभान्वित हो सकें। इसी के मद्देनजर बुधवार को काको प्रखंड के सुलेमानपुर पंचायत अंतर्गत हाटी सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया । इसमें ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत कृषि समन्वयक , कृषि सलाहकार सहित अन्य लोगों के साथ ही मध्य बिहार ग्रामीण बैंक महमदपुर एवं स्टेट बैंक हाटी के बैंक प्रतिनिधियों को भाग लेना था। उन बैंक कर्मियों को किसानों की बात सुनने के साथ ही उन्हें केसीसी के संबंध में जानकारी देनी थी। इस शिविर में उन बैंक प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोग उपस्थित हुए लेकिन उनलोगों के अनुपस्थिति के कारण इस शिविर की महता ही समाप्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों को इस शिविर की जानकारी दी गई थी। परिणामस्वरूप वे लोग इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन किसी भी बैंक के प्रतिनिधि को मौजूद नहीं रहने के कारण उनलोगों को निराशा हुई।

chat bot
आपका साथी