सीएस ने दी टीबी रोग को लेकर नई गाइडलाइन की जानकारी

जहानाबाद। सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी पीएचसी प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 11:51 PM (IST)
सीएस ने दी टीबी रोग को लेकर नई गाइडलाइन की जानकारी
सीएस ने दी टीबी रोग को लेकर नई गाइडलाइन की जानकारी

जहानाबाद। सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी पीएचसी प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में टीबी रोग को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन पर चर्चा की गई। सिविल सर्जन ने बताया कि टीबी के रोकथाम के लिए कई नई दवाएं विभाग के द्वारा भेजी गई है। परंपरागत तथा पुरानी दवाओं से चिकित्सक तथा कर्मी अवगत थे लेकिन नए किस्म की दवा उनलोगों के लिए अनजान है। ऐसे में इसकी जानकारी सभी चिकित्सकों को प्राप्त करनी है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि टीबी एक सामान्य बीमारी है। शुरूआती दौर में इसका इलाज प्रारंभ कराने से आसानी से इससे निजात मिल जाती है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में इसे लेकर पूरी तरह सजग रहें। कर्मियों से क्षेत्रों में भ्रमण कर वैसे मरीजों को चिन्हित कराएं जो टीबी के रोग से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से चौकस है। बैठक में सभी पीएचसी प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी