बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, लोगों ने की जमकर खरीददारी

जहानाबाद लॉकडाउन चार बुधवार से शुरू हो गया। इसके साथ ही बाजार खुलने का दायरा भी बढ़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 11:29 PM (IST)
बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, लोगों ने की जमकर खरीददारी
बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, लोगों ने की जमकर खरीददारी

जहानाबाद

लॉकडाउन चार बुधवार से शुरू हो गया। इसके साथ ही बाजार खुलने का दायरा भी बढ़ गया। मगर दायरा बढ़ते ही लोगों की बीच दूरियां सिमट गई। कोरोना संक्रमण का खौफ अभी गया नहीं है। बावजूद जिस तरह से बाजारों में भीड़ रही, उससे तो ऐसा लगता है मानों लोग कोरोना को ही भूल गए है। ऐसे माहौल में कोरोना संक्रमण का दायरा अगर बढता है तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले पांच मई से ही लॉकडाउन लगाया गया है। जिसे समय समय पर सरकार द्वारा कुछ रियायतों के साथ बढा़या जाता रहा है। इसी क्रम में बुधवार से लॉकडाउन चार की शुरूआत हुई। इसमें दुकानों की संख्या और उसके खुलने का समय भी बढाया गया है। लेकिन साथ ही साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और मास्क पहनने के साथ ही साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत भी दी गई है। मगर लोग हैँ कि मान ही नहीं रहें हैं। सुबह निर्धारितत समय से दुकानें खुली। दुकान खुलने के बाद बाजारों में भीड बढने लगी। नौ दस बजते बजते-बजते बाजारों में कमोवेश आमदिनों की तरह भी भीड बढ़ गई। जहां शारीरिक दूरी का ना तो पालन होता नजर आया और नही सौ फीसदी मास्क पहने लोग ही नजर आए। सड़कों पर भी भीड़ रही। लॉकडाउन तीन में जो बाजारों की स्थिति थी उससे कहीं अधिक देखी गई। इससे कोरोना संक्रमण दर बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण की दर अब काफी कम हो गई है। ज्यादातर संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। वहीं कुछ लोग है जो होम आइसोलेशन में है। जिनकी संख्या अब धीरे धीरे काफी कम होती जा रही है। लेकिन लॉकडाउन चार के प्रथम दिन बाजारों के जो हालात रहे उससे लगता है कि लोग अभी भी कोरोना के प्रति सजग नही हो रहें हैं। जबतक कोरोना संक्रमण दर शून्य पर न पहुंच जाए तबतक लॉकडाउन के नियमों का पालन करना ही होगा और दो गज दूरी मास्क है जरूरी को अपनाना होगा। यह नजारा सभी प्रखंड मुख्यालय सहित बाजार चट्टियों में दिखा।

chat bot
आपका साथी