अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौत

जहानाबाद। ओकरी ओपी क्षेत्र के पखनपुर गांव में रविवार की सुबह अपराधियों ने दो लोगों का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:28 PM (IST)
अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौत
अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौत

जहानाबाद। ओकरी ओपी क्षेत्र के पखनपुर गांव में रविवार की सुबह अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। घटना के बाद कोहराम मच गया। अपराधियों ने पहले घर में घुसकर सुनील बिद नामक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। फिर घटना की जानकारी मिलने पर दौड़े बूंदा को भी भागने के क्रम में गोली से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि सुनील बिद जीवन और मौत से जूझ रहा है। इस सिलसिले में सुनील के चाचा कृष्णा बिद के बयान के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं आरोपियों के घर से दो देसी राइफल की भी बरामदगी हुई है। इस घटना को लेकर वहां तनाव एवं दहशत का वातावरण कायम हो गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित विजय यादव, रंजीत यादव, राजकुमार, रौशन कुमार सुनिल कुमार, प्रमोद कुमार तथा नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले के सूचक के अनुसार आरोपित विधानसभा चु़नाव को लेकर अपने घर में हथियार जमा कर रखे थे। उन्होंने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ओकरी ओपी के साथ ही घोसी, पाली तथा काको के थानाध्यक्ष को वहां भेजा गया था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही विजय यादव के घर की तलाशी ली गई। उसके घर में एक व्यक्ति छिपने लगा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना नाम रंजीत कुमार बताया। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से एक देसी राइफल की बरामदगी की गई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से उसने इस हथियार की खरीदारी की थी। उसने यह भी बताया कि राजकुमार एवं रौशन के घर में भी राइफल है। जब इन दोनो के घर में छापेमारी की गई तो पूजा घर की खूटी से भी एक राइफल की बरामदगी की गई।

chat bot
आपका साथी