कार से 372 बोतल अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार

जहानाबाद । अवैध शराब कारोबार के बढ़ते दायरे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फिर ताकत झोंकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:29 PM (IST)
कार से 372 बोतल अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार
कार से 372 बोतल अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार

जहानाबाद । अवैध शराब कारोबार के बढ़ते दायरे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फिर ताकत झोंकी है। मखदुमपुर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक शिफ्ट डिजायर कार से 16 कार्टून अंग्रेजी शराब कि बरामदगी की है। दरअसल पुलिस वाहन जांच कर रही थी इसी दरम्यान एक कार भी रोका गया। पुलिस जॉब कार्ड की गहन तलाशी की तो 16 कार्टून अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई।साथ ही पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मखदुमपुर- नवाबगंज रोड के रेलवे गुमटी के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से कई कम्पनी का 372 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिल थी की एक कार से शराब की ढुलाई हो रही है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए रेलवे गुमटी के समीप वाहन जांच किया तो सफलता मिली। हालांकि पुलिस को देख चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे दौड़कर दूरी पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक रामगढ़ जिले के दिगबार निवासी योगेंद्र प्रसाद है जो रांची से कार में शराब छुपाकर घोसी इलाके में पहुंचाने जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए शराब रॉयल स्टैग के 168 बोतल, इम्पेरियल ब्लू के 132 बोतल एवं मैक डोनल के 72 बोतल है। उन्होंने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार के नम्बर प्लेट पर एक पार्टी का सिम्बल भी लगा है। साथ ही कार में एक प्रेस कार्ड की भी बरामद हुई है, जो वाहन मालिक मंटू यादव का है।

chat bot
आपका साथी