पेट्रालियम डीलर को सुरक्षा दे प्रशासन

जहानाबाद। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने पेट्राल-डीजल पंप और संचालकों को सुरक्षा देने की माग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 10:21 PM (IST)
पेट्रालियम डीलर को सुरक्षा दे प्रशासन
पेट्रालियम डीलर को सुरक्षा दे प्रशासन

जहानाबाद। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने पेट्राल-डीजल पंप और संचालकों को सुरक्षा देने की माग की है। एसोसिएशन के जिला इकाई की बैठक रविवार को अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रशासन से कई मांगे रखने का निर्णय लिया गया। । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह एवं महासचिव विजेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों पर हमले की घटना बढ़ गई है। प्रशासन हम लोगों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए।उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के लोग जिला प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखें। ताकि सुरक्षा संबंधित समस्याओं में दोनों पक्षों के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके । उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द हीं पुलिस महानिदेशक से मिलकर सभी डीलरों के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी करनें की मांग कि जाएगी। मौके पर प्रदेश महासचिव नें कहा कि सभी पंपों के पास सीसीटीवी अवश्य लगाएं ,ताकि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में साक्ष्य का संचारण किया जा सके । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन अथवा किसी भी निजी प्रतिष्ठान को उधार तेल देने की परंपरा अविलंब बंद किया जाए। इससे पंपों संचालको को आर्थिक नुकसान होता है। संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए सचिव कन्हैया शर्मा ने कहां की पुनर्गठन के तहत अरवल जिला के पेट्रोल पंप के संचालकों को भी एसोसिएशन में शामिल किया जाए। इसके तहत नंद किशोर शर्मा को अरवल जिला प्रभारी बनाया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को आहूत करने सहमति बनी । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी पेट्रोल पंप डीलर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्यता लेंगे ताकि सामाजिक सहभागिता में सक्रिय योगदान दे सकें । मौके पर कोषाध्यक्ष राकेश कुमार रवि रंजन , पंकज कुमार, अरूण कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, सियाराम प्रसाद सिंह, विजय शर्मा, अंबुज कुमार, शैलेन्द्र कुमार आर्य, रंजीत कुमार, संजय कुमार , मनोज कुमार चंद्रवंशी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी