बच्चे का शव कुंवे से बरामद,परिजनों की चीत्कार से मचा हाहाकार

जहानाबाद । स्थानीय बा•ार स्थित मीठा कुआं में गिरे तीन वर्षीय बालक मो आदिल का शव बुधवार को स्थानीय युवाओं के अथक प्रयास के उपरांत बरामद कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 11:06 PM (IST)
बच्चे का शव कुंवे से बरामद,परिजनों की चीत्कार से मचा हाहाकार
बच्चे का शव कुंवे से बरामद,परिजनों की चीत्कार से मचा हाहाकार

जहानाबाद । स्थानीय बा•ार स्थित मीठा कुआं में गिरे तीन वर्षीय बालक मो आदिल का शव बुधवार को स्थानीय युवाओं के अथक प्रयास के उपरांत बरामद कर लिया गया।

बताते चलें की मंगलवार को खेलने के क्रम में बालक कुआं में गिर गया था। जिसकी सकुशल बरामदगी के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बचाव अभियान प्रारंभ किया गया था किन्तु शाम ढलते ही अंधेरे और प्रशासनिक स्तर की उदासीनता के बावजूद कुछ साहसी युवाओं ने देर रात तक मुहिम जारी रखी एंव पुन: प्रात: ही बचाव अभियान प्रारंभ कर दिया।कुआँ से पानी की निकासी के लिए स्थानीय मुखिया के सहयोग से दो दो पम्पसेट लगाए गए। साथ ही कचड़े को भी निकालने का अभियान जारी रहा।इसी बीच लगभग दो बजे पानी कम होने के उपरांत कचड़े के बीच कुछ लोगों द्वारा तलाश करने पर बालक का पैर न•ार आया ।जिसे पकड़कर बच्चे के शव को बाहर निकलने के साथ ही विगत 28 घण्टे से जारी बचाव अभियान का दु:खद अंत हो गया।शव को देख परिजनों की चीत्कार से वातावरण ़गमगीन हो गया।शव बरामदगी की सूचना पा कर पहुंची पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राशीद परवे•ा ने बताया कि अंचलाधिकारी को मंगलवार शाम से ही बार बार सूचना देने के बावजूद कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई। हालांकि थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह बार बार घटना स्थल पर आकर रेस्क्यू अभियान की निगरानी करते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाते रहे किन्तु बीडीओ और सीओ के नकारात्मक रवैये के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी भी की जिसे बीडीओ संजीव कुमार ने समझा बुझाकर शांत कराया तत्पश्चात पुलिस ने शव को ़कब्•ो में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बीडीओ संजीव कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त करते हुए यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी