दूसरे सेमीफाइनल में ऐनवां का हरा टाउन क्लब फाइनल में
जहानाबाद जिला स्तरीय सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को होगा ।
जहानाबाद : जिला स्तरीय सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को होगा । फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों में अमौन की टीम काको को हराकर पहले सेमीफाइनल मैच में जीत के आधार पर पहुंची तो दूसरी टीम टाउन क्लब एरोड्रम जहानाबाद दूसरे सेमी फाइनल मैच एसएमएस ऐनवां को हराकर फाइनल में पहुंची । दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को मखदुमपुर प्रखंड के सुगांव खेल मैदान पर खेला गया । जिसका उद्घाटन सरपंच संतरा कुमारी एवं तारिक शाहीन ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिले की भिन्न-भिन्न प्रखंड क्षेत्रों में सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन होने से लोगों में फुटबॉल के प्रति रुझान बढ़ा है। इस तरह सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट समिति द्वारा आयोजित यह खेल का कार्यक्रम सराहनीय है । खेल मैदान में दशकों से भरी भीड़ के बीच खेलते हुए दोनों टीम का खेल जोरदार रहा । मध्यांतर तक खेलते हुए मैच बराबरी पर रहा । ऐनवां, टाउन क्लब के एक के मुकाबले दो गोल की बढ़त बना ली थी । मध्यांतर के बाद खेलते हुए एक गोलकर एनवां एक के मुकाबले तीन गोल से जीत ली ।जिसके आधार पर टीम फाइनल में पहुंच गई । समिति के संयोजक राजीव कुमार रंजन ने बताया की टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को जहानाबाद गांधी मैदान में आकाश स्पोटिग फुटबॉल क्लब अमैन बनाम टाउन क्लब के बीच खेला जाएगा । इस मौके पर आयोजन समिति के वरीय सदस्य राधेश्याम शर्मा , मिथिलेश कुमार सिंह , उपेंद्र वर्मा राम ईश्वर सिंह , उपस्थित थे । मैच रेफरी मोहम्मद परवेज , राजेश कुमार , झुनू जी समेत अन्य लोग मौजूद थे ।