भयमुक्त मतदान कराने को केंद्रीय बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

जहानाबाद। विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण भयमुक्त व निष्पक्ष कराने को लेकर काको थाने की पुलिस एवं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 08:14 PM (IST)
भयमुक्त मतदान कराने को केंद्रीय बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
भयमुक्त मतदान कराने को केंद्रीय बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

जहानाबाद। विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने को लेकर काको थाने की पुलिस एवं केंद्रीय बल के जवानों ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। थानेदार अक्षयवर सिंह के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च थाना से निकल कर काको बाजार सातनपुर चनौरा हमींनगर होते हुए होते हुए पुन: थाना पहुंचा। इस क्रम में पुलिस ने रास्ते में बाइक व चार पहिए दोपहिए वाहनों की डिक्की तथा कागजातों की भी तलाशी ली। साथ ही अधिकरियों ने लोगों से आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव में बिना किसी भय के शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है, आप सब भय मुक्त होकर मतदान में हिस्सा लें।

chat bot
आपका साथी