बीच सड़क पर कारोबार, अतिक्रमण के जाल में फंसा शहर

जहानाबाद सड़क का निर्माण आवागमन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जाता है। जिला मुख्यालय का शहरीकरण का दायरा बढ़ने के साथ-साथ हर ओर सड़कों का निर्माण भी हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:55 PM (IST)
बीच सड़क पर कारोबार, अतिक्रमण के जाल में फंसा शहर
बीच सड़क पर कारोबार, अतिक्रमण के जाल में फंसा शहर

जहानाबाद : सड़क का निर्माण आवागमन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जाता है। जिला मुख्यालय का शहरीकरण का दायरा बढ़ने के साथ-साथ हर ओर सड़कों का निर्माण भी हो गया है। व्यस्त मार्ग से लेकर गली मोहल्ले तक में अतिक्रमणकारियों का जाल इस कदर फैला हुआ है कि पैदल चलना भी लोगों को मुश्किल रहता है। शहर के अस्पताल मोड़ से सब्जी मंडी तथा निचली रोड की ओर जाने वाली सड़क के बीचो -बीच ठेले खोमचे वाले लोग अपनी दुकानें संचालित रख रहे हैं, जबकि यह मार्ग अति आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के लिए आने- जाने का मुख्य साधन है। सब्जी मंडी में जहां फल तथा सब्जियों की खरीदारी के लिए लोग जाते हैं, वहीं निचली रोड में कपड़े, आभूषण से लेकर दैनिक उपयोग की सभी सामग्रियों की प्रमुख प्रतिष्ठान अवस्थित है। परिणाम स्वरूप इस अति व्यस्त मार्ग पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। अस्पताल मोड़ से लेकर सब्जी मंडी तक अतिक्रमणकारियों का कब्जा इस कदर है कि जब कभी इस रास्ते से कोई चार पहिया वाहन प्रवेश करता है तो जाम की स्थिति कायम हो जाती है। इस मार्ग से पहले कोई व्यवस्थित वाहन पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण मंडी की ओर जाने वाले लोगों को वाहन के साथ ही जाना पड़ता है। अतिक्रमण के जाल इस इलाके को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित होने के अगले दिन फिर सज जाती है दुकानें

नगर परिषद कभी-कभी अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान भी संचालित करती है। जिसके तहत बीच सड़क तथा अतिक्रमण कर ठेले खोमचे समेत अन्य दुकानों को संचालित रखने वाले लोगों को हटाया जाता है। प्रशासन की इस कार्रवाई कि समाप्ति के तुरंत बाद से ही दुकाने संचालित होना पहले की तरह हीं शुरू हो जाता है। अगले दिन फिर वही स्थिति कायम हो जाती है। दरअसल इलाके को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए नियमित अभियान तथा पहल की जरूरत है इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्या कहते हैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी

अतिक्रमण हटाने को लेकर हमेशा अभियान संचालित किया जाता है। कुछ दिन पहले ही इसे लेकर कार्रवाई हुई थी फिर हम लोग इस अभियान को पूरे शहर में संचालित करने वाले हैं। किसी को भी अतिक्रमण की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कपिलदेव प्रसाद

chat bot
आपका साथी