लॉकडाउन का उल्लंघन करना दुकानदार को पड़ा महंगा

जहानाबाद एसडीओ निखिल धनराज निप्पणीकार व एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:31 PM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन करना दुकानदार को पड़ा महंगा
लॉकडाउन का उल्लंघन करना दुकानदार को पड़ा महंगा

जहानाबाद

एसडीओ निखिल धनराज निप्पणीकार व एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को शकूराबाद बाजार में लॉकडाउन नियमों के पालन को लेकर जायजा लिया। इस दौरान नियम उल्लंघन के आरोप में तीन कपड़ा एवं एक मोबाइल दुकान को सील कर दिया। अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी बहुत ही खतरनाक स्टेज में है। आप लोग अपने घर में रहे बहुत जरूरी काम हो तभी बाजार आएं। पुलिस ने बगैर मास्क पहने लोगों पर लाठियां भी चटकाई। फोटो लेने के क्रम में एक पत्रकार पर एसडीपीओ के गार्ड ने लाठी चला दी जिससे उसका मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी ने बाजार का निरीक्षण करते हुए बीडीओ व थानाध्यक्ष को सख्ती से नियम का पालन कराने का निर्देश दिया। अधिकारियों के जाने के पश्चात जब सीओ द्वारा एक दुकान को सील किया जा रहा था तो व्यवसायी उग्र हो गए। सीओ को आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा तब जाकर बाजार में शांति बहाल हुई। मालूम हो कि शकुराबाद बाजार में चोरी छिपे सभी दुकानें खुल रही थी। जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने निरीक्षण किया एवं नियम तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मौके पर बीडीओ रामनाथ कुमार,सीओ कौशल्या कुमारी, थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

बैंक के बाहर नहीं दिख रही शारीरिक दूरी

संवाद सहयोगी, काको

वैश्विक महामारी अब गांवों में अधिक तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद लोग संक्रमण से अनजान बने हुए हैं। सरकार द्वारा बचाव को लेकर लॉकडाउन भी लगाया गया है। लेकिन स्थानीय पीएनबी बैंक में इसका असर नहीं दिख रहा है। बैंक कर्मी अपनी बचाव को लेकर ग्राहकों को एक-एक कर अंदर आने की अनुमति दे रखे हैं। ऐसे में शाखा के बाहर लोगों की भीड़ लग जा रही है। बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व इस बैंक में जांच कराए जाने पर 13 ग्राहकों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिला था। कुछ दिन एहतियात के लिए बैंक बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन अभी तक सचेत नहीं दिख रही है। बाहर में ग्राहकों की भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। एटीएम के समीप भी लोगों की भीड़ जुट जा रही है।

chat bot
आपका साथी