प्रशिक्षणार्थियों को दी गई ब्लैक बेल्ट की डिग्री

जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के आमा क्लब में स्पो‌र्ट्स की ट्रेनिग दी गई। ब्लैक बेल्ट निदान के ग्रेडिग परीक्षा भी ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:46 PM (IST)
प्रशिक्षणार्थियों को दी गई ब्लैक बेल्ट की डिग्री
प्रशिक्षणार्थियों को दी गई ब्लैक बेल्ट की डिग्री

जहानाबाद : नगर परिषद क्षेत्र के आमा क्लब में स्पो‌र्ट्स की ट्रेनिग दी गई। ब्लैक बेल्ट निदान के ग्रेडिग परीक्षा भी ली गई। यूनिवर्सल शोटो कान कराटे डू बिहार के सचिव अन्नू शक्ति सिंह व कोच राजेश दास द्वारा ट्रेनिग दी गई। सहरसा और खगड़िया से कोच रामाशीष कुमार और विपिन कुमार ने तीन दिन की ट्रेनिग कर निदान की डिग्री प्राप्त की। ट्रेनिग के दौरान डब्ल्यूकेएफके रूल्स और तकनीक से अवगत कराया गया। बेसिक ट्रेनिग के नियम बताए गए। अन्नू शक्ति ने टूर्नामेंट एवं मेडल प्राप्त करने के कई टिप्स दिए। उन्होंने रामाशीष कुमार और विपिन कुमार को निदान प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और पासपोर्ट पत्र देकर सम्मानित किया। ब्लैक बेल्ट की डिग्री के साथ रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और पासपोर्ट देने से ही परिपूर्ण डिग्री होती है।

ई-श्रम कार्ड बनवाने को उमड़ी लोगों की भीड़ : विभिन्न कामन सर्विस सेंटरों पर ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। प्रखंड के झुनाठी, नेहालपुर, हिरामन बिगहा सहित कई सेंटरों पर दिनभर भीड़ लगी रही। जिला प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी सेंटरों पर श्रम कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि करीब पांच सौ से अधिक कार्ड सेंटर द्वारा बनाया गया है। कार्ड बनाने के लिए पंचायत के कामन सर्विस सेंटर के संचालकों को कई निर्देश दिए गए हैं। श्रमिक कार्ड से श्रमिकों को आने वाले समय में काफी फायदा मिलने वाला है। बीमा से लेकर कई लाभ कार्डधारी श्रमिकों को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी कई श्रमिक को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्हें कामन सेंटर के द्वारा जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग ई कार्ड बना सकें।

chat bot
आपका साथी