पुराने दर से ऑटो भाड़ा लेने का निर्णय

जहानाबाद शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक संघ की कार्यकारणी की बैठक जिला सचिव वीरेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:49 PM (IST)
पुराने दर से ऑटो भाड़ा लेने का निर्णय
पुराने दर से ऑटो भाड़ा लेने का निर्णय

जहानाबाद : शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक संघ की कार्यकारणी की बैठक जिला सचिव वीरेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नगर सेवा ऑटो का परिचालन पूर्व निर्धारित किराया यात्रियों से लेने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि गुरुवार से शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के मानक का पालन करते हुए ऑटो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

संघ के जिला सचिव ने कहा कि लॉकडाउन में ऑटो का परिचालन नही होने के कारण चालकों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऑटो का परिचालन का आदेश दिया गया है। लेकिन फिर भी ऑटो चालक प्रशासन के डर से इसका परिचालन नही कर पा रहे हैं। बैठक में अनुज कुमार, दिलीप कुमार, विनोद सिंह, नूनू प्रसाद, मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी