जनता की गुहार, बुनियादी सुविधाओं में कराया जाए सुधार

जहानाबाद। घोसी विधान क्षेत्र में तीन प्रखंड है। घोसी हुलासगंज और मोदनगंज। काको प्रखंड क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:09 AM (IST)
जनता की गुहार, बुनियादी सुविधाओं में कराया जाए सुधार
जनता की गुहार, बुनियादी सुविधाओं में कराया जाए सुधार

जहानाबाद। घोसी विधान क्षेत्र में तीन प्रखंड है। घोसी, हुलासगंज और मोदनगंज। काको प्रखंड का कुछ हिस्सा भी घोसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। तीनों प्रखंडों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। क्षेत्र में विकास के कुछ कार्य तो जरूर हुए, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। पंचायती राज व्यवस्था के तहत जो कार्य होना चाहिए था, वह फिलहाल नहीं हो सका है।

समस्या- एक

अब तक पंचायत सरकार भवन का नहीं हो सका निर्माण

घोसी विधान सभा क्षेत्र में मात्र आठ पंचायतों में ही पंचायत भवन की सुविधा उपलब्ध है। पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं होने के कारण अधिकांश पंचायत के लोग आय, आवासीय, जाति समेत अन्य आवश्यक कागजात बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय पर ही निर्भर हैं। इस कारण निचले स्तर तक पंचायती राज व्यवस्था की परिकल्पना का उद्देश्य नहीं पहुंच पा रहा है। हालांकि कई पंचायतों में इसे लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, लेकिन बरसों से अधर में लटके रहने के कारण अब कार्यस्थल पर अवशेष मात्र ही बचा है। समस्या दो

घोसी-हुलासगंज मार्ग के जर्जर रहने से लोगों को होती कठिनाई

विधानसभा क्षेत्र में गांव को जोड़ने वाली सड़कों का हाल तो बेहतर है, लेकिन घोसी-हुलासगंज मार्ग जर्जर रहने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है। हालांकि इस सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई और इसके तहत कार्य भी प्रारंभ हुआ, लेकिन बीच में ही कार्य रुक जाने के कारण अधूरा ही रह गया। गड्ढे में तब्दील इस सड़क से गाड़ियां हिचकोले खाकर गुजरती है। समस्या तीन

कई गांवों में नाली का नहीं हो सका निर्माण

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांव में पक्के नालियों का निर्माण कराया जाना था, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज भी कई गांवों में नाली का निर्माण नहीं होने से गलियों में ही पानी बहता है। समस्या चार

छोटी पनिहास के सौंदर्यीकरण की कवायद हुई फेल

काको प्रखंड मुख्यालय में छोटी पनिहास में सौंदर्यीकरण कर जलविहार के रूप में विकसित करने की योजना थी। इसके तहत कार्य भी हुए, लेकिन नियमित देखभाल नहीं होने के कारण अब इस पनिहास के किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है। परिणामस्वरूप इस ओर जाने में लोग आनंद की बजाए दुर्गंध का अनुभव कर रहे हैं। पिछले पांच विधानसभा में कौन-कौन रहे विधायक

वर्ष विधायक का नाम पार्टी

2015 कृष्णा नंदन प्रसाद

2010 राहुल कुमार जदयू

2009 शांति शर्मा निर्दलीय (उपचुनाव)

2005 (अक्टूबर) जगदीश शर्मा जदयू

chat bot
आपका साथी