अशांति फैलाने वालों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई: एसपी

महाशिवरात्रि तथा आने वाले दिनों में अन्य पर्व त्योहारों में विधि व्यवस्था को लेकर एसपी ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:13 PM (IST)
अशांति फैलाने वालों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई: एसपी
अशांति फैलाने वालों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई: एसपी

जहानाबाद। महाशिवरात्रि तथा आने वाले दिनों में अन्य पर्व त्योहारों में विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। मौके पर एसपी ने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान समाज के चंद लोग हीं सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। वैसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर बैठक में कई निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के ²ष्टिकोण से संवेदनशील माने जाने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त व्यवस्था की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पूजा समिति के साथ बैठक कर सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी थाना अध्यक्षों तथा पूजा समिति के लोग आपस में बैठक कर रूट चार्ट का निर्धारण करें। रूट चार्ट के आधार पर हीं कोरोना गाइड लाइन के तहत जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान अशांति फैलाने की मानसिकता पालने वाले लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था का बेहतर तरीके से संधारण हो इसे लेकर सभी तत्पर रहें। एसपी ने बताया कि महाशिवरात्रि की जुलूस में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा। इन नियमों से पूजा समिति के लोगों को भलीभांति अवगत कराया जाएगा। जो लोग नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे समेत सभी थाना व ओपी अध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी