नाली का अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जहानाबाद। बरसात के मौके पर शहर के लोगों को जल-जमाव से निजात दिलाए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के मुख्य नालियों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:35 AM (IST)
नाली का अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नाली का अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जहानाबाद। बरसात के मौके पर शहर के लोगों को जल-जमाव से निजात दिलाए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के मुख्य नालियों का निरीक्षण किया। वे सर्वप्रथम वार्ड संख्या चार स्थित काली मंदिर के समीप पहुंचे तथा नाली का अवलोकन किया। इसके बाद रेलवे अंडरपास के समीप जमे पानी की निकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों को देखा। इसके बाद फिदा हुसैन मोड़ के अलावा टेनी विगहा में अवस्थित नालियों का मुआयना किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नाली पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने को समय रहते हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि आप समय रहते नाली को अतिक्रमणमुक्त नहीं करते हैं तो आपलोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात के पहले सभी नालियों की साफ-सफाई कराना है। नाली की साफ-सफाई के लिए अतिक्रमण के कारण नप की गाड़ियां प्रत्येक जगह नहीं पहुंच पाती है। जिससे सफाई करने में नगर परिषद कर्मियों को परेशानी होती है। उन्होंने शहरवासियों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की। मौके पर उपस्थित नप कर्मियों को नालियों से कचड़े को अतिशीघ्र निकालने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि हल्की बारिश में शहर की स्थिति नारकीय हो जाती है। लोगों को घर से निकलना दूभर हो जाता है। बरसात में शहर के प्रत्येक मोहल्ले की गलियों में पानी भर जाता है। उन्होंने कहा कि गली में पानी जमा होने से सबसे ज्यादा परेशानी उनलोगों को होती है जिनका मकान गड्ढा में होता है। जिलाधिकारी ने लोगों से सूखे तथा गीले कचरे को डोर-टू-डोर जाने वाले सफाई कर्मियों को देने का निर्देश दिया। कहा कि कभी भी आसपास के खाली जगहों में कचरे को नहीं फेंके। डीएम ने कहा कि ज्यादातर नाली में कचरे लोगों की गलतफहमी के कारण जम जाता हैं। आप अपनी जरूरत के सामान को बाजार से कैरी बैग में लाते हैं तथा उसे प्रयोग कर बाहर नाली में फेंक देते हैं। जिससे नाली के पानी का निकास अवरुद्ध हो जाता है। उन्होंने शहरवासियों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित कई नप कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी