भूमि विवाद में युवक को लाठी से पीटकर मार डाला

संवाद सूत्र सिधवलिया (गोपालगंज) महम्मदपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव में भूमि विवाद में कुछ ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:27 PM (IST)
भूमि विवाद में युवक को लाठी से पीटकर मार डाला
भूमि विवाद में युवक को लाठी से पीटकर मार डाला

संवाद सूत्र, सिधवलिया (गोपालगंज) : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को लाठी- डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद स्वजन घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर ले गए। चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

बताया जाता है कि देवकुली गांव निवासी स्वर्गीय सहदेव ठाकुर के पुत्र 40 वर्षीय उपनेत ठाकुर उर्फ हीरो ठाकुर का अपने पट्टीदार हरीकिशोर प्रसाद सिंह से जमीन संबंधित विवाद चल रहा था। बुधवार की देर शाम उपनेत ठाकुर अपने पट्टीदार के घर के सामने से होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनका अपने पट्टीदार से बकझक हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया तथा उपनेत ठाकुर को पकड़कर उनका हाथ पैर रस्सी से बांध कर उन्हें लाठी डंडा से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे स्वजन ग्रामीण के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उपनेत ठाकुर की मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर युवक की पत्नी शांति देवी ने हरिकिशोर प्रसाद सिंह, अभय कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, बंटी देवी सहित छह लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

chat bot
आपका साथी