सभी विस क्षेत्रों में निर्णायक साबित होंगे युवा मतदाता

जागरण संवाददाता गोपालगंज आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता निर्णायक साबित होंगे। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के यह बात सामने आई है। जिले में 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के आधा से अधिक है। आंकड़ों के अनुसार 18 से 39 वर्ष के कुल मतदाताओं की संख्या जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 959877 है। इनमें 20319 मतदाता ऐसे भी हैं जो इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रकाशित की गई मतदाता सूची के अनुसार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1849001 है। मतदाता सूची में दर्ज कुल मतदाता में महिला मतदाताओं की संख्या भी नौ लाख को पार कर गई है। इन मतदाताओं में 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या नौ लाख 59 हजार 877 है। 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की 391370 है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
सभी विस क्षेत्रों में निर्णायक साबित होंगे युवा मतदाता
सभी विस क्षेत्रों में निर्णायक साबित होंगे युवा मतदाता

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता निर्णायक साबित होंगे। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के यह बात सामने आई है। जिले में 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के आधा से अधिक है। आंकड़ों के अनुसार 18 से 39 वर्ष के कुल मतदाताओं की संख्या जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 9,59,877 है। इनमें 20,319 मतदाता ऐसे भी हैं जो इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रकाशित की गई मतदाता सूची के अनुसार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 18,49,001 है। मतदाता सूची में दर्ज कुल मतदाता में महिला मतदाताओं की संख्या भी नौ लाख को पार कर गई है। इन मतदाताओं में 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या नौ लाख 59 हजार 877 है। 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की 3,91,370 है। आंकड़ों के अनुसार विस चुनाव में इस बार 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 625 तथा 30-39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 38 हजार 933 है।

इनसेट

30-39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक

गोपालगंज : निर्वाचन कार्यालय ने विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं का अलग-अलग डाटा तैयार किया है। निर्वाचन विभाग की ओर से तैयार डाटा के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक होगी। जबकि दूसरे नंबर पर 20-29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता हैं। इस आयु वर्ग में कुल मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं का करीब 24 प्रतिशत है।

इनसेट

80 वर्ष से अधिक के 30,145 मतदाता

गोपालगंज : आगामी विस चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 30,145 मतदाता वोट डाल सकेंगे। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 28 हजार के आसपास थी। आंकड़ों के अनुसार इस साल 100 साल से अधिक उम्र के 377 मतदाता भी मतदान करेंगे। इस बार इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

इनसेट

किस आयु वर्ग के कितने मतदाता

आयु वर्ग मतदाताओं की संख्या

18-19 वर्ष 20,319

20-29 वर्ष 4,00,625

30-39 वर्ष 5,38,933

40-49 वर्ष 3,91,370

50-59 वर्ष 2,52,918

60-69 वर्ष 1,58,854

70-79 वर्ष 78,045

80-89 वर्ष 24,642

90-99 वर्ष 05,126

100 वर्ष या अधिक 377

chat bot
आपका साथी