टीकाकरण को जागरूक किए गए ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर

गोपालगंज कोरोना संकट के बीच गर्भवती महिलाओं व शिशु के लिए नियमित टीकाकरण सेवा के बारे में जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जागरुकता कार्यक्रम चलाकर ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों को जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
टीकाकरण को जागरूक किए गए ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर
टीकाकरण को जागरूक किए गए ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर

गोपालगंज : कोरोना संकट के बीच गर्भवती महिलाओं व शिशु के लिए नियमित टीकाकरण सेवा के बारे में जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जागरुकता कार्यक्रम चलाकर ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों को जानकारी दी गई। इस दौरान कुचायकोट प्रखंड के यूनिसेफ बीएमसी मुकेश कुमार ने ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों को नियमित टीकाकरण के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के बाद बीएमसी मुकेश कुमार ने बताया कि ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के साथ बैठक में उन्हें अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। जानकारी के अभाव में मजदूरों का परिवार टीकाकरण से वंचित रह जाता है। जिसको ध्यान में रखकर यह अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मजदूरों को शारीरिक दूरी का पालन तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग, नियमित हाथों की धुलाई, आसपास में साफ-सफाई रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही शिशु को खसरा, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, हेपटाइटिस जैसी कई घातक बीमारियों से बचाव करने के लिए उन्हें टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी