कोविड वैक्सीन लगवाने में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं

कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान मे आधी आबादी पुरुषों से आगे निकल गई है। अब सदर अस्पताल में वैक्सीन दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:40 PM (IST)
कोविड वैक्सीन लगवाने में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं
कोविड वैक्सीन लगवाने में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं

जागरण संवाददाता गोपालगंज : कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान मे आधी आबादी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। महिलाओं ने कोविड वैक्सीन लगवाने में पुरुषों को अब पीछे छोड़ दिया है। वैक्सीन की फ‌र्स्ट और सेकंड डोज दोनों लगवाने में महिलाएं पुरुषों आगे निकल गई हैं। शनिवार को स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 1651421 लोगों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 12 लाख 49 हजार 176 लोगों ने फ‌र्स्ट डोज और चार लाख से अधिक लोगों ने सेकंड लगवाया है। शनिवार को 13 सौ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई। सिविल सर्जन डा. योगेंद्र महतो ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अब तक 8 लाख 31 हजार 882 महिलाओं ने वैक्सीन लगवा ली है। वहीं 8 लाख 19 हजार 176 पुरुष ने वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाने में थर्ड जेंडर भी सामने आ रहे हैं। अब तक 363 थर्ड जेंडर लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। फ्रंटलाइन वर्करों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 साल से 44 साल तक आयु वर्ग के लोगों को सबसे अधिक वैक्सीन लगी है। युवा वर्ग में 9 लाख 91 हजार 15 11 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन से बचे लोगों को अभियान चलाकर लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

---------------

अब सदर अस्पताल में भी लगाई जाएगी वैक्सीन

गोपालगंज : लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने की सुविधा अब फिर सदर अस्पताल में भी मिल गई है। सदर अस्पताल अस्पताल परिसर में इमरजेंसी भवन के ऊपर वैक्सीनेशन के लिए केंद्र बनाया गया है। वहीं शहरर के थाना रोड स्थित विवाह भवन में लगने वाले कैंप को स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड के ऊपर वैक्सीनेशन केंद्र खोला गया है।

------------

जेंडरवार कितने लोगों ने लगवाई है वैक्सीन

जेंडर संख्या

महिलाएं 831882

पुरुष 819176

थर्ड जेंडर 363 ------------

आयु वर्ग के अनुसार कितने को लगी है

आयु वर्ग संख्या

18 से 44 वर्ष 9,91,1511

45 से 60 वर्ष 382631

60 से अधिक 277,279 --------------

- 16 लाख 51 हजार 421 लोगों को जिले में लग चुकी है वैक्सीन

- 12 लाख 49 हजार 176 लोगों ने ली अब तक प्रथम डोज

chat bot
आपका साथी