अपने पैसे से मंत्री सुनील कुमार ने तीन अस्पतालों को उपलब्ध कराया बेड

गोपालगंज भोरे विधानसभा अंतर्गत आने वाले तीन सरकारी अस्पतालों में अब कोरोना संक्रमित मरीजों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:29 PM (IST)
अपने पैसे से मंत्री सुनील कुमार ने तीन अस्पतालों को उपलब्ध कराया बेड
अपने पैसे से मंत्री सुनील कुमार ने तीन अस्पतालों को उपलब्ध कराया बेड

गोपालगंज : भोरे विधानसभा अंतर्गत आने वाले तीन सरकारी अस्पतालों में अब कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। गुरुवार को भोरे के विधायक सह सूबे के मद्य निषेध, निबंधन एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने रेफरल अस्पताल भोरे, रेफरल अस्पताल कटेया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर को अपने पैसे से पांच-पांच बेड उपलब्ध कराया। इसके साथ ही हर बेड के लिए ऑक्सीजन सिलिडर, ऑक्सीमीटर, मैट्रेस, बेडशीट के साथ ही मास्क भी दिया है। मंत्री सुनील कुमार के निजी मदद से अब इन तीनों अस्पतालों में चिकित्सक कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज कर सकेंगे।

गुरुवार को सूबे के मंत्री सुनील कुमार रेफरल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने रेफरल अस्पताल मे मरीजों के लिए किए गए व्यवस्था के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भगवानलाल सिंह से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद मंत्री ने इस अस्पताल को कोविड मरीजों के लिए अपने निजी मद से खरीदे गए पांच बेड , पांच आक्सीजन सिलेंडर, पांच ऑक्सीमीटर, सहित अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया। यहां से मंत्री सुनील कुमार विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस अस्पताल को भी मंत्री ने पांच बेड, पांच ऑक्सीजन सिलेंडर, पांच ऑक्सीमीटर सहित अन्य आवश्यक सामान दिया। इस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए व्यवस्था करने के बाद मंत्री सुनील कुमार रेफरल अस्पताल कटेया पहुंचकर पांच बेड , पांच ऑक्सीजन सिलेंडर, पांच ऑक्सीमीटर सहित अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया। इस मौके पर मंत्री सुनील कुमार ने चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा भाव की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आगे भी मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के लिए हर संभव सहयोग करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी