भोरे में निवर्तमान जिला परिषद सदस्यों को वोटरों ने नकारा

जागरण टीम गोपालगंज तीसरे चरण में भोरे प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:54 PM (IST)
भोरे में निवर्तमान जिला परिषद सदस्यों को वोटरों ने नकारा
भोरे में निवर्तमान जिला परिषद सदस्यों को वोटरों ने नकारा

जागरण टीम, गोपालगंज : तीसरे चरण में भोरे प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा उलट फेर जिला परिषद सदस्य के कुल दो सीटों पर देखने को मिला है। दोनों जिला परिषद सीट पर वोटरों ने निवर्तमान जिला परिषद सदस्यों को नकार दिया है। दोनों सीटों पर नए चेहरों पर वोटरों ने अपना भरोसा जताया है।

भोरे प्रखंड में जिला परिषद सदस्य की कुल दो सीटें हैं। रविवार को थावे डायट में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतगणना शुरू हुआ। सबसे पहले मुखिया पदों का परिणाम सामने आने लगा। मुखिया पद का परिणाम सामने आते जाने के साथ ही मतदाताओं की नजर मुखिया पद के साथ ही जिला परिषद सदस्य पद पर किसकी जीत होती है, इस पर लगी रही। मुखिया पद के परिणाम घोषित होने के बीच जिला परिषद सदस्य के दोनों सीटों का परिणाम भी एक के बाद एक कर घोषित कर दिया गया। दोनों परिणाम घोषित होने के बाद जिला परिषद सीट पर सबसे बड़ा उल्ट फेर सामने आया। दोनों सीट पर निवर्तमान मुखिया की जगह वोटरों ने नए चेहरे पर अपना भरोसा जताया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या सात से सुशीला देवी ने जीत दर्ज किया है। सुशीला देवी को 13741 वोट तथा इनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी लीलावती देवी को 7559 वोट मिला है। जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या छह से ललिता चौहान ने जीत दर्ज किया है। ललिता देवी को 11769 वोट तथा इनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऊषा देवी को 6557 वोट मिला है। किस सीट पर किसे मिली जीत

सीट जीते निकटतम प्रतिद्वंद्वी

क्षेत्र संख्या छह ललिता देवी ऊषा देवी

क्षेत्र संख्या सात सुशीला देवी लीलावती देवी

chat bot
आपका साथी