त्रिलोकपुर में वैक्सीनेशन से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज। उचकागांव प्रखंड की त्रिलोकपुर पंचायत भवन पर गुरुवार को वैक्सीनेशन शिविर में टीक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:34 PM (IST)
त्रिलोकपुर में वैक्सीनेशन से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
त्रिलोकपुर में वैक्सीनेशन से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज। उचकागांव प्रखंड की त्रिलोकपुर पंचायत भवन पर गुरुवार को वैक्सीनेशन शिविर में टीके की कमी के कारण अधिकांश लोग वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए, जिससे आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। इस दौरान वैक्सीन लगाने में पक्षपात करने का भी आरोप लोगों ने स्थानीय आशा कार्यकर्ता तथा वार्ड सदस्य पर लगाया।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को त्रिलोकपुर पंचायत भवन पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की दो सौ डोज उपलब्ध कराई थी, लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए आठ सौ से अधिक लोग शिविर में पहुंच गए। वैक्सीन की डोज समाप्त होने के बाद वैक्सीनेशन का काम बंद कर दिया गया। अधिकांश लोग वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। शिविर में आए त्रिलोकपुर गांव के बिनाका कुमार रावत, विकास कुमार, संदीप कुमार, राहुल मांझी, विशाल रावत, अफसर अंसारी, रंजन साह, लाल मोहम्मद अंसारी, सतीश कुमार साह, विशाल रावत, कमल देवी, नसरुद्दीन मियां, चंद्रमा राम, गगनदेव चौधरी, कृष्णावती देवी, मैनेजर साह आदि ने बताया कि वैक्सीनेशन शिविर में वैक्सीन लेने के लिए ग्रामीण सुबह से ही लाइन में लगे हुए थे। आशा कार्यकर्ता और वार्ड सदस्य के द्वारा मनमानी करते हुए अपने खास खास लोगों का आधार की छाया प्रति लेकर उनका वैक्सीनेशन कराया गया। इस कारण सुबह से मौजूद लोग वैक्सीनेशन से वंचित रह गए। इस संबंध में पूछ जाने पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी डा. ओपी लाल ने कहा कि मामले में जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी